जिले के जांबाज पुलिस कर्मियों की बधाई – मंत्री उमेश पटेल
खरसिया- जिले के किरोड़ीमलनगर में 03 जून को दिनदहाड़े नकाबपोश 02 बदमाशों ने CMC वैन के ड्राइवर व गनमैन को गोली मारकर 14.50 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। घटनाक्रम की जानकारी होते ही घटना स्थल पर मंत्री उमेश पटेल पहुंचे तथा जिले के आला अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर, आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। लोगों में अफरा तफरी भयभीत हो रहें लोगों को समझाईश दे ढाढ़स बधाएं थे।
जिस पर जिले के जांबाज पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सारी ऊर्जा झोंक दिए कड़ी मेहनत कर,महज 10 घंटे में ही आरोपियों को मय रकम हथियार मशरुका धर दबोचने में रायगढ़ पुलिस सफल रहा ।
वही जाबांज पुलिसकर्मियों के इस सफलता पर एमजी कालेज खरसिया में करोड़ों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल ने बधाई देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किए –
मैं पुलिस प्रशासन को बधाई देता हूँ की जिस तरह से एक बड़ी लूट की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, बहुत जल्द उसे नतीजे पर पहुंचा दिया और 10 घण्टे के अंदर कार्यवाही पूर्ण की। मैं पूरे पुलिस प्रशासन को और जिन लोगों ने भी इसमें सहभागिता निभाई है। उन सभी को मैं बधाई देता हूँ।