रायगढ़

समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण-कलेक्टर भीम सिंह

रायगढ़, 10 मई 2022/ कलेक्टर भीम सिंह ने वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने जिले में गत दिनों आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को आवेदनों के प्राथमिकता से समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने राशन कार्ड, बिजली, पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने शासन द्वारा हाल ही में नगर निगम क्षेत्रों में शुरू की गयी मितान योजना के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली।

उन्होंने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्राप्त हो रहे आवेदनों के आधार पर प्रमाण-पत्र जारी कर आवेदक के घर पहुंचवाने के निर्देश दिए तथा आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा को इस प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग के लिए कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्कूल, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वॉटर सप्लाई के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों के लिए पीएचई द्वारा तैयार किए डीपीआर के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की स्कु्रटनी कर उसका निराकरण करते जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों को उनके विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय संस्थाओं के नियमित निरीक्षण करने तथा वहां कार्यों के संचालन की समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ग्राम सचिवालय लगाये जायेंगे। जिसमें ग्राम स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एक साथ एक दिन संबंधित गांव में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करेंगे। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों हेतु प्राप्त नामों के वेरीफिकेशन कर क्लब गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जनचौपाल व लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित आवेदनों पर भी चर्चा की गयी। जिन विभागों के आवेदन लंबित मिले उनके कारणों की समीक्षा करते हुए जल्द निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!