खरसियाछत्तीसगढ़

मानव के लिए कष्टप्रद और इंजीनियरिंग सिद्धांतों के विपरीत हुआ है फुट ओवर ब्रिज का निर्माण…

नए एफओबी निर्माण के लिए चेंबर खरसिया ने सांसद को दिया ज्ञापन

झारसुगुड़ा से बनारस नई ट्रेन चलाए जाने की मांग की

खरसिया रेलवे स्टेशन में मानव के लिए कष्टप्रद और इंजीनियरिंग सिद्धांतों के विपरीत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है फुट ओवर ब्रिज पैदल पुल को नए सिरे से बनाए जाने एवं कष्टप्रद निर्मित पैदल पुल के डिजाइन करता एवं स्वीकृति प्रदान करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरसिया इकाई द्वारा रायगढ़ क्षेत्र की सांसद माननीय श्रीमती गोमती साय को ज्ञापन दिया गया इस संबंध में चेंबर खरसिया के अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी ने बताया कि खरसिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में आवाजाही के लिए जिस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है वह अत्यंत ही दुखदाई है

और चढ़ने में कष्टप्रद है दिव्यांग बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों के लिए पुल पर आना जाना संभव नहीं है पुल जिस तरीके से बनाया गया है वह इंजीनियरिंग सिद्धांतों के एकदम विपरीत है इस पुल की डिजाइन बनाने वाले इंजीनियर एवं उसे मानव उपयोग के लिए सुविधाजनक बताकर निर्मित पुल की उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है इसके लिए हमारे द्वारा सांसद महोदय को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया गया है कि खरसिया रेलवे स्टेशन की अव्यवस्था को सुधारने हेतु एवं तत्काल नया सुविधाजनक ढ़ालदार फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना जनहित में न्याय संगत होगा साथ ही हमारे द्वारा खरसिया रेलवे स्टेशन में व्याप्त असुविधा और यात्रियों को हो रही परेशानियों के संबंध में भी सांसद महोदय को अवगत करवाया गया है जिसमें प्रमुख रुप से बीमार एवं दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म ले जाने के लिए चलित वाहन में लाने ले जाने हेतु समतल मार्ग का रेलवे ट्रैक पर निर्माण किया जावे क्योंकि वर्तमान में खरसिया रेलवे स्टेशन की डिजाइन एवं प्लेटफॉर्म की घेराबंदी से दिव्यांग एवं बीमार यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच ही नहीं सकता है इन व्यक्तियों की उपेक्षा कर कराया गया घेराबंदी यात्रियों के मौलिक अधिकारों का हनन है इस पर रेलवे द्वारा संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर से समस्त प्लेटफार्म में आवाजाही हेतु रेलवे ट्रैक पर बैटरी चलित गाड़ी एवं ट्राई साइकिल के लिए समतल मार्ग शीघ्र बनाने की आवश्यकता है साथ ही अन्य मांगों में प्रमुख रूप से दिव्यांग तथा वरिष्ठ एवं बीमार नागरिकों के लिए स्लोपिंग वाली सीढ़ियां या एक्सीलरेटर का निर्माण किया जाना कोच इंडिकेटर डिस्प्ले बोर्ड तीनों प्लेटफार्म में लगवाया जाना तीनों प्लेटफार्म में शेड का निर्माण किसी भी प्लेटफार्म नंबर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उसे दूर किया जाए नया टिकट बुकिंग कार्यालय हमाल पारा साइट का टिकट बुकिंग काउंटर और पूछताछ कार्यालय शीघ्र प्रारंभ किया जाना फुट ओवर ब्रिज तथा गेट के सामने लाइट नहीं है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उसे शीघ्र लगवाया जावे कोच इंडिकेटर तीनों प्लेटफॉर्म में लगवाया जावे खरसिया रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय वातानुकूलित प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी एवं सर्व सुविधा युक्त सामान्य प्रतीक्षालय का निर्माण किया जावे खरसिया नगर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो गया है जिस वजह से आजाद हिंद सुपरफास्ट एवं पूरी बीकानेर पुरी यात्री गाड़ी का ठहराव खरसिया में किया जाना एवँ झारसुगुड़ा से बनारस नई यत्रीगाडी चलाए जाने की नितांत आवश्यक है इन सभी मांगों पर सांसद महोदया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए माननीय रेल मंत्री से चर्चा कर पूरी करवाने का आश्वासन दिया गया है ।

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रामनारायण सोनी (सन्टी),सचिव जयप्रकाश अग्रवाल,सुनील बगई,अजय बंसल आदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!