जिला परिक्रमारायगढ़

जिले में कोरोना के 44 पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना के 44 पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग

रायगढ़, 6 जून 2020/ रायगढ़ जिले में मई माह में अन्य राज्य से कुल 13205 यात्री आये है, जिसमें से 2675 यात्रियों का होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है।
जिले में कुल 4288 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 3311 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 44 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है शेष 933 का रिपोर्ट अप्राप्त है।
अन्य राज्य से आये क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी, मजदूर बरमकेला-539, सारंगढ़-3875, पुसौर-313, रायगढ़ (लोईंग)-130, खरसिया-594, तमनार-68, घरघोड़ा-41, लैलूंगा-445 एवं धरमजयगढ़ 436 कुल 6441 है। सभी का स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में 5 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 72 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है।
जनशताब्दी, हावड़ा मुंबई मेल एवं हावड़ा अहमदाबाद टे्रन से आने एवं जाने वाले यात्रियों का प्रतिदिन स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
समस्त विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिए पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर रखा जाये एवं प्रसव केन्द्र का भी चिन्हांकन किया जाये एवं विशेष रूप से गर्भवती एवं बच्चों की देखभाल की व्यवस्था किया जावे। क्वारेंटाईन सेंटर में रखे जा रहे बच्चों की जानकारी भी पृथक से संधारित किया जावे।
वर्तमान में जिले में 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ (कोविड-19 हास्पिटल)में रायगढ़ जिले से 11 एवं जशपुर से 13 कोरोना पीडि़त कुल 24 मरीज भर्ती है। जिनका उपचार किया जा रहा है। जिला रायगढ़ के कुल 44 धनात्मक मरीज में से एम्स रायपुर में 2, कोविड़ अस्पताल बिलासपुर में 10, माना कोविड अस्पताल रायपुर में 11 मरीज भर्ती है। अब तक कुल 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के सभी निवासियों से अपील है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय/निजी चिकित्सालय में अपनी जांच करावें एवं कोरोना के नि:शुल्क जांच के लिए भी सहयोग करें। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है, तो टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु दोनों नंबर 95893-56700 तथा 99818-11582 पर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना देवें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!