

रायगढ़ से खरसिया में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, खरसिया में भी पहला पॉजिटिव मिला है जो कि डोमनारा एसईसील कालोनी की युवती है। जो 31 मई को तमिलनाडु से खरसिया लौटी थी और अपने घर पर ही होम कोरेनटाइन थी। युवती की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, अब रायगढ़ में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11 हो गई है। रायगढ़ जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एसएन केसरी ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है, और जिले का यह पहला होम क्वारेँटाइन का केस है। अभी तक जितने भी मामले मिले हैं सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिले थे।




