सचिव के खिलाफ हुई निलंबन की कार्यवाही
निस्तारी तालाब निर्माण में अनियमितता बरतने वाले रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक और दो बेयर फुट टेक्नीशियन को किया गया बर्खास्त
सचिव के खिलाफ हुई निलंबन की कार्यवाही
मंत्री लखमा के निर्देश पर गठित जांच समिति की अनुशंसा पर की गई कार्यवाही
सुकमा, 26 मई 2020
जीरमपाल ग्राम पंचायत के मुतोड़ी में निस्तारी तालाब निर्माण में अनियमितता बरतने वाले रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक और दो बेयर फुट टेक्नीशियन के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई , वहीं ग्राम पंचायत सचिव को भी निलंबित कर दिया गया। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को जीरमपाल ग्राम पंचायत में डबरी निर्माण में बरती गई अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिस पर जांच और कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर चंदन कुमार को दिए गए थे। इस मामले की जांच तीन सदस्यीय जांच दल द्वारा की गई। जांच दल द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कुंवर द्वारा रोजगार सहायक मुकाराम कवासी, तकनीकी सहायक नवरतन जांगड़े, बेयर फुट टेक्नीशियन बारसे पांडू और राजा कवासी को अनियमितता का दोषी पाते हुवे बर्खास्त कर दिया गया, वहीं ग्राम पंचायत सचिव पी जीतेन्द्र राव के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। इस मामले में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शिवबती कोराम और प्रीति चौधरी के विरुद्ध एक-एक माह का वेतन काटने के साथ ही मनरेगा के प्रावधानों के तहत जुर्माने की कार्यवाही की गई और उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई। इस मामले में वेंडर सोनूराम नाग द्वारा सामग्री भुगतान के लिएफर्जी बिल प्रस्तुत करने के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सभी कार्यों के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मंत्री कवासी लखमा ने इस मामले के जानकारी में आते ही इसकी जांच के निर्देश दिए गए थे और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए थे । मंत्री लखमा ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार कार्यवाही की बात कही है।