पीएम मोदी गुजरात में करेंगे भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। पीएमओ से जारी जानकारी के मुताबिक मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अनावरण करेंगे। यह मूर्ति भगवान हनुमान से जुड़ी चार धाम योजना के तहत देशभर में चार दिशाओं में स्थापित की जाने वाली चार मूर्तियों में से दूसरी है।
पश्चिम दिशा की यह मूर्ति मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित की गई है। पहली मूर्ति उत्तर दिशा में शिमला में 2010 में स्थापित की गई है। वहीं दक्षिण दिशा में रामेश्वरम में ऐसी ही मूर्ति स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है।
शाह भी तीन राज्यों के दौरे पर
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, बिहार और पुडुचेरी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान शाह 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश, 23 अप्रैल को बिहार और 24 अप्रैल को पुडुचेरी में रहेंगे।



