पुलिस और आमजन की दूरी कम करने का काम कर रही “पुलिस जन चौपाल”
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन, लखन पटले एडिशनल एसपी, निमिषा पाण्डेय एसडीओपी खरसिया के सफल मार्ग दर्शन में खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु,चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम खरसिया चौकी थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे “पुलिस जन चौपाल” पुलिस एवं आमजन के बीच दूरी को कम करने का काम कर रही है । पुलिस जन चौपाल से आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है साथ ही रहवासियों को अपराध एवं अपराधों से बचाव के संबंध में जागरूक करने का काम पुलिस कर रही है ।
खरसिया पुलिस क्षेत्र में “पुलिस जन चौपाल” के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं, शिकायतों को सुना जा रहा है तथा अपराधों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है । आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 को खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम बोरदी तथा बाम्हनपाली में पुलिस जन चौपाल लगाया गया।
दबंग महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा ग्रामीणों की सामान्य शिकायतों, समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया।
एसआई खांडेकर द्वारा रहवासियों से कहा गया कि पुलिस आपके लिए है, आपके साथ है। आप के सहयोग से क्षेत्र को नशा मुक्त कराया जा सकता है, जुआ-सट्टा जैसे समाजिक बुराईयों का सफाया होगा। उपस्थित लोगों को द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा, शराब की सूचनाएं देंवे। एसआई खांडेकर द्वारा ग्रामवासियों को धोखाधड़ी, फेक मोबाइल कॉल, ईनामी कूपन से बचने कहा गया, ग्रामवासियों को महिला संबंधी अपराध, डायल 112 से पुलिस सहायता लेने बताया गया। ग्राम बोरदी में सहायक उपनिरीक्षक हुलस राम जयसवाल द्वारा क्षेत्रवासियों को धोखाधड़ी से बचने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करने की सलाह दिया गया है।