
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध दरगाह लुतरा शरीफ में इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है। इसी कड़ी में दरगाह इन्तिज़ामिया कमेटी ने 5 तारीख को शाही इस्तकबाल (कोरोना वायरस सम्मान) का कार्यक्रम रखा था। जिसमे खरसिया शहर के युवा कांग्रेसी नेता मंत्री उमेश पटेल के विश्वसनीय सोनू खान ने कोरोना काल के इस विषम परिस्थिती मे सामाजिक सेवा कर, जो जरूरतमंदो की मदद की है। उसके लिए उन्हें दरगाह इन्तिज़ामिया कमेटी ने सम्मानित किया। युवा नेता सोनू खान के इस सम्मान से मुस्लिम समाज सहित पूरे शहर में हर्ष का माहौल बना हुआ है।




