
रायगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर रायगढ़ जिला के सरिया नगर में कल 8 फरवरी से शुभारंभ होगा। जिसके उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने की संभावना थी। अपरिहार्य कारणों से उनके प्रवास निरस्त होने की संभावना पर 9 फरवरी को 11 बजे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उक्त विशेष शिविर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जी.डी. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के संदर्भ में ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर विशेष शिविर का संचालन प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एवं अटल बिहारी बाजपेई विश्व विद्यालय के संगठन व्यवस्था में यह शिविर संपन्न होगा । राज्य के एन.एस. एस. अधिकारी डॉ.समरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में शिविर की तैयारियां पूर्णता पर है, वही अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा राज्य स्तरीय विशेष शिविर के कार्यक्रमों के कुशल संचालन हेतु नियमित रूप से मॉनीटरिंग कर रहे हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन एस.के.एक्का द्वारा सरिया में विशेष प्रवास कर शिविर की भव्यता हेतु तैयारी की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल तारापुर, उदय सिंह मालाकार सरिया, गजेंद्र चक्रधारी बटमुल कालेज, एवं बी.एस.पैंकरा पी. डी. कॉमर्स कॉलेज द्वारा विशेष समयदान दिया जा रहा है।रायगढ़ जिले के चयनित कार्यक्रम अधिकारियों की इस शिविर में विशेष सहभागिता रहेगी वही प्रदेशभर से 450 स्वयं सेवी विभिन्न विश्वविद्यालयों से शामिल होंगे एवं 50 शीर्ष अधिकारियों के दिशा-निर्देश में उक्त शिविर के विभिन्न गतिविधियों का संचालन होगा।

सरिया नगर पंचायत की रहेगी विशेष भूमिका :-
शिविर में सरिया नगर पंचायत के युवा अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष,पार्षदों व क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों सहित उत्साही युवाओं, वरिष्ठजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रहेगी रासेयो अधिकारियों द्वारा सरिया नगरवासी यहां की प्रबुद्ध जनता, पत्रकार प्रिंट व शोशल मीडिया के प्रतिनिधियों को शिविर की सफलता के लिए सहयोग का आग्रह किया गया है।

◆ शिविर स्थल एवं मुख्य मार्गों पर विशेष वाल पेंटिंग :
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु जहां शिविर स्थल नगर पंचायत परिसर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के श्लोगन ,प्रेरक उद्बोधन एवं प्रदेश सरकार की महती योजना नरवा गरवा घुरवा बारी को लेकर विशेष संदेश परख पेंटिंग रासेयो कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जनकराम महंत एवं उनके उत्साही सहयोगियों द्वारा किया जा रहा हैं।




