खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

लॉकडाउन के दौरान ओड़िसा से सतना जाने वाले राहगीरों को चपले सरपंच सचिव ने कराया नास्ता, सुखा राशन का भी किया प्रबंध

खरसिया / चपले । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए, पुरे देश में 03 मई तक लॉकडाउन है। जिसके कारण दीगर प्रदेश दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग, जहाँ तहां फंसे हुए हैं, ऐसे में सरकार के द्वारा इनको जरुरत की सामान भी मुहैया कराई जा रही है. लेकिन फिर भी अधिकतर मजदुर अपने गाँव की ओर रुख कर रहे हैं.ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला, जहाँ ओड़िसा से सतना जाने के लिए लगभग 35-40 कामगार राहगीर पैदल मुम्बई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग के सहारे निकले हुए थे. जो आज खरसिया के ग्राम चपले पहुंचे थे, जिन पर पत्रकार हेमेन्द्र दर्शन की नजर राबर्टसन स्टेशन पर पड़ी. जिसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. वही इसकी जानकारी ग्राम चपले के सरपंच सचिव को जैसे ही लगी, उन्होंने तत्काल भूखे प्यासे राहगीरों को नाश्ता करवाया, साथ ही दो बख्त का सुखा राशन भी उपलब्ध कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले के जिम्मेदारों ने आकर दर्द और बुखार के दवाई साथ पैर में पड़े छालो के लिए मलहम उपलब्ध… राहगीर कामगारों ने दिए शासन प्रशासन को दिए दुआ इस विषम परिस्थितियों में लोग बात करना उचित नहीं समझ रहे वाहा खरसिया विधान सभा क्षेत्र के जिम्मेदार के जिम्मेदारी सहयोग के लिए दुआ दे बढ़ चले मंजिल की ओर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!