
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 4 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिले में 14 हजार 297 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसके लिए 235 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें से 13 हजार 886 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 411 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।





