लॉक डॉउन हेतु निर्धारित नियमो के पालन के जरिये राष्ट्र के प्रति अहम दायित्व का निर्वहन करे :- बाबा प्रियदर्शी राम
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय दायित्व के निर्वहन का आह्वान करते हुए बाबा प्रियदर्शी राम ने कहा कि यह समय राष्ट्र के प्रति दायित्व निभाने का है । अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम जी के कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित स्थानीय जिला प्रसाशन द्वारा समय समय पर बताए जा रहे निर्देशों का निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से पालन किये जाने की आवश्यकता भी जताई । चूँकि यह संक्रमण बहुत ही तेजी से फैलता है इसलिए सोशल डिस्टेंस की एहमियत को रेखांकित करते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने लॉक डाउन बढ़ाये जाने का कदम ही देशवासियों के जीवन की बड़े संकट से रक्षा कर सकता है । हर व्यक्ति देश की छोटी सी इकाई है सभी का योगदान राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाता है । इस दौरान ध्यान धारणा व ईश्वरीय उपासना के जरिये आत्मबल बढ़ाने की आवश्यकता भी उन्होंने जताई । अन्य देशों को तुलना में भारत देश की आबादी बहुत घनी है और यहाँ संक्रमण फैलने से स्थिती अनियंत्रित हो सकती है। इसलिए लॉक डॉउन की अवधि को बढ़ाया जाना ही एकमात्र विकल्प है इसका पालन हर देशवासी को करना चाहिए। मानव जाति पर आये इस संकट से उबरने के लिए धैर्य की आवश्यकता भी जताई ।लॉक डाउन अवधि में स्थानीय जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन चिक्तिसा कर्मियों निगम कर्मियों द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासो के लिए साधुवाद देते हुए बनोरा ट्रस्ट द्वारा मीडियाकर्मियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया ।
AD