खरसिया। महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए मंत्री उमेश पटेल की विशेष अभिरुचि पर सिविल अस्पताल में वृहद सैनिटाइजिंग एवं डिसइन्फेक्शन टनल लगाया गया है।
एसडीएम गिरीश रामटेके, एसडीओपी पीताम्बर पटेल, डॉक्टर सजन अग्रवाल की उपस्थिति में बुधवार को देर शाम टनल प्रारंभ किया गया। एसकेएस पावर जनरेशन के सहयोग से स्थापित इस बृहद टनल में 32 नोज़ल एक साथ सैनिटाइजर का छिड़काव कर कीटाणुओं के संक्रमण की सभी संभावनाओं को समाप्त करते हैं।
वहीं स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा के लिए पालिकाध्यक्ष राधा सुनील शर्मा द्वारा भी सैनिटाइजिंग टनल लगवाया गया है।
सुनील शर्मा ने कहा कि नगरवासी भी इन दोनों टनल में स्वयं को सैनिटाइज कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर्स एवं स्वच्छता कर्मियों ,पुलिस,पत्रकार प्रशासनिक टीम की उल्लेखनीय भूमिका होती है। ऐसे में सैनिटाइजिंग टनल लगाकर इन दोनों इकाइयों को सुरक्षित रखने पर स्थानीय विधायक उमेश पटेल की इस पहल पर नगरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।