
रायगढ़।जिले में अवैध शराब के खिलाफ निर्णायक अभियान चला रहे चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने एक बार फिर अपनी सूझबूझ,त्वरित निर्णय क्षमता और नेतृत्व कुशलता का परिचय दिया है। उनकी अगुवाई में सपनई जंगल स्थित महुआ शराब की अवैध भट्टी पर की गई छापेमारी ने नशे के कारोबारियों में खलबली मचा दी है।
गुप्त सूचना मिलते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बिना समय गंवाए एक प्रभावी रणनीति के तहत जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर दबिश दी,जिसमें एक आरोपी कैलाश राठिया को मौके से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से कुल 220 लीटर महुआ शराब जब्त की गई,जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹44,000 है। इसके साथ ही 10 खाली ड्रम भी बरामद किए गए।
इस पूरी कार्यवाही में अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिस तत्परता और समर्पण के साथ कार्य किया,वह काबिले तारीफ है। उन्होंने ना केवल जंगल क्षेत्र में छिपे अवैध शराब के ठिकाने तक पहुंच बनाई,बल्कि साक्ष्य सुरक्षित करते हुए विधिसम्मत कार्यवाही भी सुनिश्चित की।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में निरीक्षक अमित शुक्ला के साथ-साथ प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, सुशील मिंज व मीन केतन पटेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना प्रभारी अमित शुक्ला की कार्यशैली ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चक्रधरनगर थाना अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी तरह सजग और सशक्त है। इस कार्यवाही ने क्षेत्र के शराब माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब कोई भी अवैध गतिविधि पुलिस की नजर से बच नहीं सकेगी।



