- रायगढ़ से जामगांव तक सड़क का होगा पुननिर्माण, सड़क की गुणवत्ता के साथ नही होगा कोई समझौता, विधायक ने दी हिदायत
रायगढ़ । ज़िले के सड़को में से एक महत्वपूर्ण रायगढ़ से लोईग-महापल्ली-जामगांव तक करीब 20 किलोमीटर तक सड़क मरम्मत नवीनीकरण 720.33 लाख रुपये की लागत से होगा। रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने रविवार को इस सड़क पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक ने पूर्वांचल क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी तरह की समझौते नही किये जाने की हिदायत दी।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ से जामगांव ओड़िशा को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के मरम्मत नवीनीकरण की माँग बहुत दिनों से हो रही थी। पूर्वांचल क्षेत्रवासियों के इस बहुप्रतीक्षित माँग को पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के समक्ष मांग रखते हुए आग्रह किया था।माननीय मुख्यमंत्री ने इस सड़क पुननिर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। इसके फलस्वरूप इस सड़क पुननिर्माण का कार्य होने से अब पूर्वांचल क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा और आवागमन में सुविधा होगी।रायगढ़ से जामगांव तक सड़क मरम्मत नवीनीकरण कार्य 497.18 लाख व 223.15 लाख रुपये की लागत से दो पार्ट में होंगे।विधायक प्रकाश नायक ने रविवार को करीब 1.30 बजे विधिवत पूजा अर्चना कर इस सड़क पुननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के लिए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि हमारी भूपेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नही है। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए सरकार की प्रशंसा की।
निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
रविवार को सड़क मरम्मत नवीनीकरण भूमिपूजन के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों व ठेकेदार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसमें गुणवत्ता के साथ समझौते,मनमानी व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।चूंकि रायगढ़ पूर्वांचल क्षेत्र के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। अतः यह इस क्षेत्र के ग्रामीणों की निगरानी में होगी।विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार ने विधायक को विश्वास दिलाया कि वें जैसा चाहते है वैसा ही होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल रायगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वासु प्रधान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, पी डब्ल्यू डी के एस डी ओ केपी राठौर, सब इंजीनियर भावना वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष चौहान गुरुजी, सचिन मिश्रा,जामगांव सरपंच अमिताभ गुप्ता, सियारपाली सरपंच अनवर हुसैन, सुरेश गुप्ता, सिंटू गुप्ता, लोइंग सरपंच सूरत पटेल, गणेश अग्रवाल, बोधराम गुप्ता, सूरज गुप्ता, रतन कन्हेर, गंगाधर गुप्ता, तोषराम गुप्ता, नारायण पटेल सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।