
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को खरसिया स्टॉफ द्वारा एन एच 49 में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसको लेकर कई स्थानों पर वाहनों की जांच की गई।

विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को खरसिया थाना में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसको लेकर कई स्थानों पर खरसिया पुलिस वाहनों की जांच की गई। इस चेकिग अभियान में कार,टैक्सी सहित अन्य तरह की सार्वजनिक और निजी वाहनों की भी जांच की गई। इसमें बाइक तथा कारों की डिक्की की जांच के साथ यात्रियों के बैग की भी तलाशी ली गई। समाचार लिखे जाने तक कोई आपत्तिजनक समान या मोटी नकदी नहीं मिली है।
खरसिया थाना क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर पर भी रविवार को यह चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें हेलमेट के साथ वाहनों के कागजातों की भी जांच की गई। खरसिया थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि वाहनों की जांच की गई है।

इस तरह की जांच पूरे चुनाव तक चलाई जायेगी। इसके लिए समूचे थाना में कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। खरसिया थाना क्षेत्र के सभी इंट्री प्वाइंट पर भी पुलिस तैनात करके इसी तरह की जांच की जा रही है।




