छत्तीसगढ़जशपुर

लूट डकैती की योजना … आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस,कट्टा बनाने का सामान, तलवार, सहित लूट का मोबाईल किया जप्त…

जशपुर। मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड क्षेत्र में सक्रिय शातिर बदमाश निर्मल कुजूर व अमित कुजूर अपने अन्य साथियों सुखनाथ, रोहित राम, परिक्षित भगत, राहुल प्रधान, अमर भगत, घुरन लोहार, देवनारायण व राकेश के साथ घातक आयुध कट्टा, कारतूस, टांगी, लोहे का राड से लैस होकर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम-नीमगांव, डोंगाटोली में बिफलाल के घर में एकत्रित होकर क्षेत्र में लूटपाट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी लोदाम स0उ0नि0 ईश्वर प्रसाद वारले, चौकी प्रभारी मनोरा स0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ घटना स्थल नीमगांव डोंगाटोली बिफलाल के मकान पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया,

मौके पर आरोपीगण

1-सुखनाथ,

2-रोहित राम,

3-परीक्षित भगत,

4-राहुल प्रधान,

5-अमर भगत,

6-घुरन लोहार,

7-राकेश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी अमित, निर्मल और देवनारायण को शराब लेने बस्ती तरफ जाना बताते हुए पतराटोली महुआटोली तरफ डकैती डालने एवं रोड में आने-जाने वाली बसों को लूटपाट करने के लिए एकत्रित हुए हैं।

आरोपी सुखनाथ के कब्जे से 01 देशी कट्टा, 04 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन,आरोपी रोहित राम से 01 देशी मेड पिस्टल, 02 नग 315 बोर जिंदा कारतूस,04 नग एके-47 का 04 नग कारतूस, 02 नग पिस्टल का कारतूस, मोबाइल फोन, आरोपी परीक्षत राम भगत से 01 देशी कट्टा, 03 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल फोन, आरोपी अमर भगत से 01 देशी कट्टा, 05 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, आरोपी राहुल प्रधान से 01 तलवार, मोबाइल फोन, आरोपी घूरन लोहार से 01 लोहे का राड, 01 चाकू, 01 मोबाइल फोन, आरोपी राकेश से 01 लोहे का टांगी जप्त किया गया। मौके पर अंतर्गत धारा 399, 401 भादवि0 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी रोहित राम द्वारा बताया गया कि अपने साथी अमित कुजूर, प्रफुल कुजूर के साथ मोटरसायकिल में दिनांक 31-12-2021 को पतराटोली जशपुर रोड किनारे स्थित चैतूराम भगत के मोबाइल दुकान में संध्या 06:00 बजे जाकर कट्टा दिखाकर 06 नग मोबाइल फोन, नगदी 10,000/-रूपये लूटपाट कर ले गये और ग्राम-बिछीटोली खरसोता में निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ड्रायव्हर के ऊपर कट्टा से फायर कर हत्या का प्रयास करते हुए दहशत फैलाये थे। लेवी रकम नहीं देने पर बरटोली जरिया में खड़ी जेसीबी वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगाये और करीब 4-5 माह पूर्व खरसोता सरपंच को मोबाइल फोन से धमकी देते हुए पैसे की मांग किये थे।
उक्त आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए हथियार सहित दिनांक 09 एवं 10-01-2022 के दरम्यिानी रात्रि में पकड़ा गया और अपराध धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों के द्वारा पूर्व एवं वर्तमान सहित अलग-अलग प्रकरणों में लूट, लेवी वसूली, हत्या के प्रयास एवं आगजनी जैसी घटनाओं में संलिप्तता होने से अलग-अलग कुल 05 अपराध पंजीबद्ध हैं
1. अपराध क्रमांक 87/21 धारा 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, ग्राम-खरसोता बिच्छीटोली में सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी मशीन के ड्रायव्हर पर कट्टा से गोली फायर कर हत्या का प्रयास घटना दिनांक 17-04-2021
2. अपराध क्रमांक 311/21 धारा 435 भादवि0 ग्राम-जरिया बरटोली में जेसीबी वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगाना। घटना दिनांक 14-12-2021
3. अपराध क्रमांक 322/21 धारा 392 भादवि. ग्राम-पतराटोली रोड किनारे स्थित मोबाइल दुकान में लूटपाट करना । घटना दिनांक 31-12-2021
4. अपराध क्रमांक 200/21 धारा 387,507,506-बी भादवि. ग्राम-खरसोता के ग्राम सरपंच को मोबाइल फोन पर धमकी देकर लेवी की मांग करना । घटना दिनांक 24-08-2021
5. अपराध क्रमांक 09/22 धारा 399, 401 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट ग्राम-नीमगांव डोंगाटोली में हथियार सहित डकैती की तैयारी करने हेतु एकत्रित होकर योजना बनाना। घटना दिनांक 09-01-2022 की दरमियानी रात्रि में।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-

1. सुखनाथ राम पिता सुकुल राम उम्र 33 वर्ष निवासी-चड़िया चौकी-मनोरा थाना-जशपुर ,
2. रोहित राम पिता देवकुमार राम, उम्र 19 वर्ष निवासी-खरसोत चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
3. परिक्षित कुमार भगत पिता अभिमन्यु राम, उम्र 27 वर्ष, निवासी-चड़िया चौकी-मनोरा, थाना-जशपुर
4. राहुल प्रधान पिता केसवर राम उम्र 37 वर्ष, साकिन-चड़िया चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
5. घूरन राम पिता हरिराम, उम्र 53 वर्ष साकिन-खूंटीटोली बड़ा बनई चौकी-लोदाम थाना-जशपुर,
6. राकेश राम पिता विजय राम, उम्र 20 वर्ष साकिन-चड़िया चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
7. अमर भगत पिता फूलसाय राम, उम्र 37 वर्ष साकिन-केसरा चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
8. प्रफुल्ल कुजूर पिता सेबेरनियुस कुजूर, उम्र 22 वर्ष साकिन-टिमरला, थाना-जशपुर,
9. जसवंत उर्फ जस्सू पिता जगेश्वर उम्र 27 वर्ष साकिन-बरटोली जशपुर थाना-जशपुर ।

फरार आरोपीः-
1. निर्मल कुजूर
2. अमित कुजूर एवं अन्य 03

आरोपियों से जप्त माल मशरूका :-
1. 03 देसी कट्टा 315 बोर,
2. 01 9एमएम लोकल मेड पिस्टल
3. 02 नग जिंदा कारतूस पिस्टल
4. 04 नग जिंदा कारतूस एके 47
5. 12 नग जिंदा कारतूस 315 बोर
6. 02 नग जिंदा कारतूस 12 बोर
7. 01 लोहे का तलवार,
8. 01 नग लोहे की टांगी,
9. 01 नग लोहे का राड,
10. 09 नग मोबाइल,
11. हथियार बनाने की सामग्री,
12. 01 नग घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकिल,
13. लूट का बचा हुआ रकम 1000/-रूपये नगद,
14. धमकी दिया हुआ पत्र (एक)

सभी 09 आरोपियों को दिनांक 10-01-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी-जशपुर , निरीक्षक संतलाल आयाम, निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, स0उ0नि0 ईश्वर प्रसाद वारले चौकी प्रभारी-लोदाम, स0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी-मनोरा, स0उ0नि0 हीरालाल बाघव थाना-दुलदुला, सायबर सेल पु0का0जशपुर के स0उ0नि0 नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र0आर0 मनोज सिंह, प्र.आर. लेविट कुजूर, प्र.आर. इगनासियुस एक्का, प्र.आर. राजू पाड़े, प्र0आर0 241 निर्मल बड़ा, आरक्षक यदुनाथ सिदार, पंकज तिर्की एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!