छत्तीसगढ़

आंदोलन की तैयारी थी और नेता को उठा ले गई पुलिस,महिलाओं ने हाइवे पर किया चक्का जाम…


रायपुर।सोमवार को रायपुर के भाटागांव में नेशनल हाईवे को कुछ महिलाओं ने जाम कर दिया। सड़क पर बैठकर नारेबाजी करती महिलाओं की वजह से करीब 1 घंटे तक नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे, मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक इन महिलाओं को हटाया। यह सभी महिलाएं पुलिस के लिए काम करने वाले सहायक आरक्षक, होमगार्ड के जवानों की पत्नियां थीं।जानकारी के मुताबिक उज्जवल देवान नाम के युवक के नेतृत्व में यह सभी महिलाएं एक बार फिर सहायक आरक्षकों को मिलने वाले वेतन और प्रमोशन के नियम में बदलाव को लेकर आंदोलन करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उज्जवल दीवान और उसके कुछ साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । इसी का विरोध करते हुए महिलाओं ने सोमवार की सुबह सड़क पर जाम लगा दिया।पुलिस परिवार के लोग।भाटागांव के पास दिनभर हंगामा चलता रहा। पुलिस विभाग के कई अफसर मौके पर पहुंचे, महिलाओं को हटाने का प्रयास करते रहे । प्रदर्शनकारी महिलाओं का समर्थन करने भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरीशंकर श्रीवास भी पहुंच गए, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने गौरीशंकर श्रीवास को भी हिरासत में लेते हुए बस में बैठा दिया। उज्जवल दीवान के अलावा घटनाक्रम को रिपोर्ट कर रहे एक पत्रकार जितेंद्र जायसवाल को भी पुलिस ने पकड़ रखा है महिलाएं सभी की रिहाई की मांग कर रही हैं और भाटागांव इलाके में ही जमी हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें हटाकर ट्रैफिक क्लियर किया है।CG में सहायक आरक्षकों की बदलेगी जिंदगी:आरक्षकों की तरह वेतन और प्रमोशन मिलेगा, DGP ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट; सड़क पर उतरा था परिवारसरकार कर चुकी है मांगे पूरी करने का ऐलानपुलिस परिवार के आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच रविवार को ही सरकार ने सहायक आरक्षकों के वेतन और प्रमोशन की मांग को मानने का ऐलान कर दिया है । छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इस पर फैसला लेते हुए सहायक आरक्षकों आरक्षकों की तरह ही वेतन और प्रमोशन दिया जाएगा। इन्हीं मांगों को लेकर पिछले महीने पुलिस परिवार की महिलाओं ने आंदोलन किया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!