अतिक्रमणकारियों पर फिर गिरेगी निगम की गाज, निगम ने रणनीति तैयार की

अतिक्रमणकारियों पर फिर गिरेगी निगम की गाज, निगम ने रणनीति तैयार की





चौक ,चौराहा ,तालाबो ,नदी किनारों तथा अन्य शासकीय भूमि पर कर रहे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही जल्दी होने वाली है अतिक्रमित स्थानों के नापजोख शुरू हो चुके है और नजूल भूमि पर बने अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा रहा है राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने का प्रावधान है। वहीं चौक पर किए अतिक्रमण से आये दिन जाम लगा रहता है। इससे वाहन चालक जाम में फंस जाते है। एंबुलेंस दमकल को सही रास्ता न होने से मरीज भी जाम में फंसे रहते हैं।
आज कमिश्नर राजेन्द्र गुप्ता ,महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ,सभापति जयंत ठेठवार , निगम कर्मचारी, पार्षद ,अपने अमले के साथ नगर निगम के द्वारा पूर्व में हुई कार्यवाही वाले स्थान संजय कॉम्प्लेक्स, तथा बोईरदादर रोड स्टेडियम के सामने जाकर वहां की स्थिति को समझा एवं उन स्थानों को व्यवस्थित तरीके से कायाकल्प जल्दी करने को कहा, निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने संजय कॉम्प्लेक्स के कायाकल्प को सभी के सामने साझा किया तथा बोईरदादर रोड के अतिक्रमित स्थान का सौंदर्यीकरण कर ऑक्सीजोन बनाया जाएगा तथा मरीन ड्राइव में बने दुकानों का जीर्णोद्वार कर उसे व्यवस्थित किया जावेगा।




