ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले का चूल्हा जला सो गया बुजुर्ग दंपती,गैस बन गया काल…
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रतिदिन बुजुर्ग सुबह पांच बजे सोकर उठ जाते थे। दोपहर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। काफी देर तक लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
जामताड़ा– सदर थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव में बुधवार की सुबह दम घुटने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक 65 वर्षीय नंद मंडल और उनकी 60 वर्षीय पत्नी कमली देवी ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर घर में सोए हुए थे। बुधवार की सुबह दोनों को मृत पाया गया। दोपहर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना जामताड़ा टाउन थाना को दी। इसके बाद पुलिस आई और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि दंपती का शव खाट पर पड़ा हुआ था। वहीं पास में कोयले का चूल्हा जल रहा था। आशंका जताई गई कि कमरे में चूल्हे का धुआं भर गया। इस वजह से दोनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पड़ताल के बाद दंपती का शव स्वजनों को सौंप दिया। उनका परिवार नारायणपुर थाने के झिलुवा गांव में रहता है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही उनके बेटा-बेटी उदलबनी पहुंचे। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रतिदिन बुजुर्ग सुबह पांच बजे सोकर उठ जाते थे। बुधवार की दोपहर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। काफी देर तक लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। फिर लोगों ने इस बात की सूचना जामताड़ा पुलिस को दी।