सूरजपुर – शास. कन्या महाविद्यालय के छात्राओं को महाविद्यालय ने शैक्षणिक भ्रमण कराया । भ्रमण में मुख्यालय से लगे औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर में स्थापित ऑक्सीजन व डिजाल्ब एसीसिटलीन की भ्रमण कर उत्पादन प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बायोमॉस आधारित पॉवर प्लांट के उत्पादन प्रक्रियाओं से भी बच्चियों को अवगत कराया गया तथा उक्त संबंध के बारे में विस्तार से समझाया गया। भ्रमण के दौरान महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी सिसोदिया, श्रम पदाधिकारी पाणीग्रही, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक टी. तिग्गा एवं महाविद्यालय से डॉ. सुनिता सिंह प्रो. प्रतिभा कश्यप, मथुरा महिलांगे, कु. सोनिया सिंह, कु. सविता पैकरा, कु. प्रीति राजवाड़े, कु. शिवानी पांडे, कु. ज्योति सिरदार, टमलेश राजवाडे़, संत कुमार साहू एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही।
Related Articles
वनांचल विकासखंड नगरी में बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु
एस.डी.एम. एवं बी.ई.ओ. के उड़नदस्ता दल का औचक निरीक्षण जारी
9th March 2022
Check Also
Close
-
पांच रेतघाटों के लिए साल भर नहीं ली गई रॉयल्टी…4th May 2022