रायपुर राजधानी पुलिस ने पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर चौक स्थित मिश्रा होटल पास एक व्यक्ति आम लोगों को पिस्टल से डरा धमका रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी की पतासाजी कर पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया। सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर आरोपी को चिन्हांकित कर पकड़ा।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोह0 सरफराज निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर बताया। टीम के सदस्यों ने मोह सरफराज की तलाशी लेने पर उसके पास 1 पिस्टल बरामद की। पिस्टल रखने के संबंध में मोह0 सरफराज से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात नहीं मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर मोह0 सरफराज ने बताया कि वह पिस्टल को बिहार से रायपुर बिक्री करने लाया था। आरोपी मोह सरफराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 पिस्टल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 582/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई। आरोपी मोह सरफराज वर्ष 2010 से रायपुर में रहकर मोती बाग के पास कपड़ा दुकान लगाकर कपड़ा बिक्री करने का काम करता है।
गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद सरफराज पिता अब्दुल कय्यूम उम्र 22 वर्ष पता ग्राम धामवारा थाना अनिल नगर जिला दरभंगा बिहार हाल पता – तम्मना किराना स्टोर पास शिव नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक सालिक राम साहू थाना टिकरापारा, सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. ईरफान खान, आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, एवं हिमांशु राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।