खरसिया

नगर सरकार एक्शन मोड़ में

खरसिया नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक में नगर विकास के लिए एक्शन मोड़ में नगर सरकार

पिछली नगर सरकार ने खरसिया नगर की स्थिति कैसे रखे थे किसी छुपा नहीं जिन्हें काम कराने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों के मनमाने रवैए के लिए नगरपालिका परिषद भवन में जमीन पर बैठ दिखावे करते रह गए…. जिसका परिणाम नगर की मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल रहा। जिसके कारण नगर के जागरुक मतदाओ ने परिणाम तख्ता पलट कहें या सत्ता परिवर्तन कर विकास के लिए जिम्मेदार के हाथो सौपा, अब नगर सरकार के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निर्वहन में कदम उठाने लग गए…

खरसिया नगर के रैक पाइंट से वायु प्रदूषण होने के कारण अब खरसिया नगर पालिका ने इसे बंद करने हेतु प्रस्ताव पारित किया है। इस संबंध में रेलवे डीआरएम को नगरपालिका के प्रस्ताव की जानकारी देते हुए, पत्र लिखकर खरसिया नगर स्थित रेलवे रैक पाइंट से कोयला एवं आयरन ओर की लोडिंग अनलोडिंग बंद करने हेतु लेख किया गया है।

19 फरवरी को नगर पालिका की सामान्य परिषद की बैठक में कई बिंदुओं को पारित किया गया। जिसमें अहम बिंदु खरसिया को प्रदूषण से मुक्त करना अर्थात खरसिया नगर के हृदय स्थल में स्थित रैक प्वाइंट पर कोयले एवं आयरन ओर की रैक को प्रतिबंधित करने हेतु प्रस्ताव को करतल ध्वनि से पारित किया गया। बैठक में खरसिया नगरपालिका की निर्वाचित प्रतिनिधियों ने नगर के मुख्य स्थान पर स्थित रेलवे के रैक प्वाइंट में कोयला एवं आयरन और की लोडिंग अनलोडिंग से भारी मात्रा में प्रदूषण होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि पहले से ही खरसिया के नागरिकों के द्वारा रेलवे प्रशासन को इस रेक पॉइंट को बंद करने हेतु निवेदन कई बार किया जा चुका है।

खरसिया के नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा की अगुवाई में नगर पालिका पार्षदों ने करतल ध्वनि से प्रस्ताव पारित कर इस रेक पॉइंट को बंद करने के लिए रेलवे को कहा है। प्रस्ताव की कॉपी सहित इस संबंध में रेलवे के डीआरएम को लेख किया गया है कि इस रैक पॉइंट से बड़ी मात्रा में वायु प्रदूषण हो रहा है जो नागरिकों के लिए हानिकारक है।

प्रस्ताव की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, जिला अध्यक्ष रायगढ़,क्षेत्रीय अधिकारी प्रर्यावरण मंडल रायगढ़ को

भी प्रेषित कर इस संबंध में उचित कार्रवाई हेतु निवेदन किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!