
हेमेंद्र दर्शन @राबर्टसन: एसईसीएल बरौद सब एरिया में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन रोहित कुमार राठौर की बेटी माधुरी राठौर ने सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में एमएससी केमिस्ट्री में प्रथम स्थान प्राप्त कर खरसिया विधानसभा, बरगढ़ खोला के डोमनारा का नाम गौरवान्वित किया है। माधुरी ने 81.16% अंकों के साथ कॉलेज में टॉप किया।
माधुरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया।
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का प्रोत्साहन और उनके शिक्षकों की सही दिशा-निर्देश उनकी इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा योगदान है।
माधुरी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। यह सफलता न केवल माधुरी के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
एसईसीएल, बरगढ़ खोला और खरसिया विधानसभा से जुड़े लोग माधुरी की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं और उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।



