
खरसिया – मिली जानकारी अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के
ग्राम – सोनबरसा निवासी शिक्षक गजेंद्रप्रसाद डनसेना सपरिवार अपनी कार में आज सुबह 6 मार्च को जा रहे थे, तभी बूढ़ीमाई मंदिर बाम्हनपाली खरसिया के समीप एकाएक, उनकी कार अनबैलेंस होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, गनीमत रही की उक्त दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। हालांकि कार में सवार लोगों को कुछ चोट जरूर आई है।





