
खरसिया – ग्राम ठुसेकेला के बारातोरहीन चौक में स्थित शहीद नंदकुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल की प्रतिमाओं के आस-पास इन दिनों एक मार्मिक और अनुकरणीय दृश्य देखने को मिल रहा है। यहां के युवा अपने लाड़ले नेताओं के प्रति स्नेह,दुलार और गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए प्रतिमाओं के आस-पास नियमित सफाई अभियान चला रहे हैं।

यह कार्य केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक संकल्प है – इन युवाओं ने हर सप्ताह एक दिन शहीदों के स्मृति स्थल की सफाई करने की योजना बनाई है। यह सेवा उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है,जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज और प्रदेश की सेवा की।

क्षेत्रवासियों का भी कहना है कि यह पहल आज कांग्रेस पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बन सकती है। युवाओं का यह समर्पण यह साबित करता है कि शहीदों की यादें केवल तिथियों तक सीमित नहीं, बल्कि दिलों में जीवंत हैं।

शहीद नंदकुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल के आदर्शों को जीने का यह तरीका वास्तव में समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है। खरसिया के इन जागरूक युवाओं को सलाम।




