पिकअप वाहन में छिपाकर लाई जा रही गांजा की बड़ी खेप जप्त….
● वाहन से करीब पांच लाख रूपये का गांजा बरामद,सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही….
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ अनुविभाग में पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है । दिनांक 10.12.2021 को बरमकेला पुलिस द्वारा हुंडाई इयान कार में गांजा की तस्करी को विफल किया गया था ।
वहीं आज दिनांक 12/12/2021 को थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले के नेतृत्व में शाम करीब 16:00 बजे पुलिस टीम द्वारा लातनाला और खनिज चेकपोस्ट के बीच नाकेबंदी कर उड़ीसा से पिकअप वाहन (छोटा हाथी) में लाये जा रहे गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा गया है । टीआई विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ प्रकाशपुर से होते सारंगढ़ की ओर एक पिकअप वाहन में गांजा लाया जा रहा है । टीआई पाटले वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मौके पर कार्यवाही के लिये रवाना हुये । पुलिस टीम नाकेबंदी पाइंट पर पहुंचकर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों पर पैनी नजर रखे हुये थे, इसी दरम्यान शाम को पिकअप वाहन (छोटा हाथी) क्रमांक OR-17 R-0730 में टमाटर के खाली कैरेट लेकर लौट रहे वाहन को पुलिस जांच टीम द्वारा रोककर चेक किया गया । वाहन का चालक बड़ी चालाकी से खाली कैरेट के नीचे दो बोरियों में गांजा छिपाकर रखा था जिसे गवाहों के समक्ष आरक्षकों द्वारा नीचे उतारा गया, जिसकी पहचान गांजा के रूप में हुआ, वजन पर 48 किलो गांजा कीमती करीब 5 लाख रूपये का पाया गया । आरोपी वाहन चालक से पूछताछ में अपना नाम रतन विभार पिता रात्रा विभार उम्र 34 वर्ष सकिन खाऊपाली थाना भेडेंन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) का होना बताया तथा गांजा ओडिसा के बरगढ़ से जांजगीर लेकर जाना बताया है । आरोपी से अवैध गांजा एवं वाहन की जप्ती कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा पता लगाया जा रहा है कि इस तस्कर गिरोह का सरगना कौन है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के साथ प्रमुख रूप से प्रधान आरक्षक श्यामलाल महंत, धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर, आरक्षक विकास पटेल, राजेश राठिया और मुकेश चन्द्रा शामिल थे जिनकी अहम भूमिका रही है।