
खरसिया- विकासखंड स्रोत समन्वय केंद्र में गुरुवार को दिव्यांग छात्रों के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मिशन कार्यालय के फिजियो थैरेपिस्ट डॉ.खुशबू साहू और प्रतिभा गबेल उपस्थित रहीं । विकासखंड के 18 दिव्यांग छात्रों ने शिविर में उपस्थित होकर थेरेपी का लाभ लिया। वहीं चिकित्सकों ने बच्चों और उनके गार्जियंस के साथ काउंसलिंग की।
इस दौरन बताया गया कि दिव्यांगजनों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाए और उनकी दिव्यांगता को कैसे दूर किया जाए। वहीं काउंसलिंग के बाद 1 दिव्यांग को हैरिंग ऐड, 4 दिव्यांगजनों को एम.आर. किट और 2 दिव्यांगजनों को व.लो विजन किट का वितरण किया गया।
सहायक सामग्री प्राप्त कर दिव्यांगजनों के पालकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शासन के इस प्रयास को सराहा। ए के भारद्वाज विकास खंड शिक्षाधिकारी तथा बीआरसीसी प्रदीप साहू, एबीईओ संजय पटेल, बीआरपी आईड अनुसुईया पांडेय व रजनी जांगड़े की उपस्थिति में कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।