छत्तीसगढ़

जिंदल के कामगार गंभीर रूप से बोतल्दा एन एच 49 में घायल…

खरसिया- अटल रॉक गार्ड गार्डन बोतल्दा राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में आज एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी व मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने 108 एम्बुलेंस व पुलिस को दी, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु 108एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर करने कि बाते कहाँ जा रहा था.

लोगों में हो रहा चर्चा…एनएच 49 मे आए दिन होने वाली दुर्घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में पनपने लगा जनाक्रोश।सरकार सड़क पर सरपट दौड़ने वाले भीमकाया वाहनो से टैक्स वसूली तो कर रहा है परंतु राहगीर, दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को किसी प्रकार की सहायता एन एच 49 वालो द्वारा नहीं किया जाता जिससे गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति हॉस्पिटल पहुंचने के पूर्व ही…

पलगड़ा से कनमुरा माण्ड नदी तक 25 से 30 किलोमीटर की दूरी खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है जिसमे सैकड़ो वाहनो का आवाजाही है समय रहते लोगों के मंशा अनुसार समय रहते व्यवस्था न होने से सड़क निर्माण को लेकर नुक्कड़ सभाओं में श्रेय लेने वाले जन आक्रोश का कोप भंजन न हो जाए…

वही घायल बाइक सवार का नाम अमोलसाय बरेठ, निवासी – गुडीभांठा, वार्ड – 09, बघौदा, जिला – जांजगीर चाम्पा बताया गया है. जो फोर्टिस जिंदल अस्पताल रायगढ़ में हाउसकीपिंग का काम करता है.

वही खरसिया पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन व चालक की पतातलाश में जुटी हुई है….

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!