पढ़ई तुंहर दुआर में हमारे नायक चुनी गई शिक्षिका रश्मि नायक
रायगढ़ – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमपाली विकासखंड रायगढ़ की शिक्षिका श्रीमती रश्मि नायक पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत हमारे नायक चुनी गई हैं। उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध कराना, जिससे कि बच्चे भविष्य में रोजगार की ओर अग्रसर हो सके। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा 10 दिवसीय बस्ता विहीन स्कूल कार्यक्रम का आयोजन राज्य के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिससे कि पूर्व व्यवसायिक परीक्षण के द्वारा बच्चों को रोजगारोन्नमुखी बुनियादी शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमपाली, रायगढ़ की शिक्षिका श्रीमती रश्मि नायक द्वारा बच्चों को बस्ता विहिन विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सरपंच श्रीमती अनुसुइया उरांव, समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश महाराज एवं गांव के विभिन्न कलाकार लोगों का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को लोक नृत्य एवं लोक गीत सिखाया गया। बांस एवं मिट्टी, खराब कपड़े एवं पत्तों से विभिन्न कलाकृतियों की चीजें बनवाई गई। गांव के ही बांस कला में निपुण श्रीमती सुशीला बसोड़ को विद्यालय में बुलाकर बांस से भिन्न प्रकार की कलात्मक टोकरी एवं अन्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोक नृत्य (कर्मा एवं सुआ) श्रीमती अनुसुइया भट्ट एवं कविता नागवंशी द्वारा सिखाया गया। जस गीत श्री सगुन दास महंत द्वारा एवं सनी चौहान द्वारा मूर्ति निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया गया। दोना पत्तल का निर्माण श्रीमती मालती चौहान द्वारा सिखाया गया। इस प्रकार के पूर्व व्यवसाय प्रशिक्षण प्रदान करने से बच्चों में रोजगार मूलक बुनियादी शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। विकासखण्ड एवं जिला रायगढ़ की शिक्षिका श्रीमती रश्मि नायक के हमारे नायक चुने जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य एवं डीएमसी समग्र शिक्षा श्री रमेश देवांगन ने श्रीमती रश्मि नायक सहित ग्राम सरपंच, समिति के सदस्यों, गांव के विभिन्न कलाकार लोगों को इस कार्य व सहयोग के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
क्या कहती हैं श्रीमती रश्मि नायक
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रोजगार मूलक शिक्षा उपल्ब्ध कराने हेतु हमारी शाला का चयन किये जाने पर हमें अत्यंत गर्व एवं प्रसन्नता की अनुभूति हुई। शाला के सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम जन सहयोग से एवं शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। हमे आशा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र भविष्य में रोजगार के विभिन्न क्षेत्र में लाभान्वित होंगे।