
कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर उरगा क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हालांकि इस हादसे में सुखद बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत कुदुरमल पुल के पहले कार सवार ओवरटेक करते समय यात्री बस को बचाने सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार महिला बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की लगी भीड़ एकत्रित हो गई जिनके द्वारा कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच गई है।



