देश /विदेश

भारत की टॉप-10 कंपनियों में HDFC सबसे आगे, जानिए किनको पीछे छोड़ा

नई दिल्ली : इन दिनों शेयर मार्केट (Share Market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स (Sensex) ऊंचाइयां छू रहा है। जिसका सीधा फायदादेश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात को हुआ है। इन सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है।

दोनों एचडीएफसी के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बाजाज फाइनेंस लाभ में रहीं। दूसरी तरफ रिलायंस इंडसट्रीज लि. (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गयी।

इन्फोसिस के एमकैप में 10 हजार करोड़ की बढ़त

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपये उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये रहा। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपये बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपये रिकार्ड किया गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपये जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन तीन कंपनियों को हुआ घाटा

दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपये घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपये और एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई्र बैंक, बजाज, फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.90 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!