रायगढ़ व बरमकेला ब्लाक में कोविड से मृत लोगों के वारिसानों को अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
रायगढ़- छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 112 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत 89 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें रंभा बंजारा, अगनाई पैकरा, टीकाराम पटेल, हरिराम पटेल, मनवा बघेल, छेरकीन बघेल, कृष्ण कुमार ठेठवार, अरूण सेन, उर्मिला पटेल, अशोक कुमार गुप्ता, चमेली यादव, प्यारेलाल राठिया, पुतलीबाई यादव, त्रिवेणी चौहान, टेप्रसाद अंबादे, राम प्यारी नायक, जनकराम मैत्री, श्याम सिंह, खीरमती पटेल, घनश्याम नायक, विष्णुप्रसाद, नारायण चौधरी, गोविन्दराम, किरन, केदारनाथ देवांगन, लीलावती पटेल, रामबाई पटेल, मुनुदास महंत, ओमप्रकाश पटेल, उषा सिंह, चक्रधर प्रधान, केशव पटेल, देवमती चौहान, विभूति भूषण मिश्रा, कमलधर पटेल, एलपी श्रीवास, राधाबाई सतनामी, अर्चना गोयल, अग्निबाई धु्रव, अजीत एक्का, रंजीत राणा, फिरतराम, पदुममति, पूर्णिमा रत्नाकर, परदेशी मिरी, संतोष कुमार सिन्हा, हरिराम यादव, अजित राम पटेल, कार्तिकराम लहरे, विद्यादेवी, जमुना प्रधान, जयंती पटेल, दुर्योधन बंजारे, पवन कुमार, अशोक यादव, सुमित कुमार गोयल, अनिल शेयोराण, आलोक कुमार, ननकी नोनी, मधु श्रीवास्तव, लोकेश पटेल, रेणु गुप्ता, कैलाश प्रसाद गुप्ता, धर्मेन्द्र साय, सिद्धांत अग्रवाल, महेश कुमार बाजपेयी, नवल स्वर्णकार, प्रज्ञा श्रीवास्तव, जगबंधु पटेल, महावीर प्रसाद मोदी, नरसिंग बंजारे, अजय कुमार टंडन, कैलाश कुमार केशरवानी, दयालबंद गोस्वामी, घनश्याम माली, श्वेता अग्रवाल, टिकम सिंह नायक, बिरंची नारायण बहिदार, श्याम सुंदर अग्रवाल, भरत देवांगन, आशिक मोहम्मद, ममता अग्रवाल, विजय शर्मा, शेख ईस्माईल, नितिन शर्मा, जवाहर जांगड़े, जसवन्ती बेहरा, गंगामती पटेल व लालमती यादव शामिल है।
इसी तरह तहसील बरमकेला अंतर्गत मृत 23 व्यक्तियों में देमति पटेल, सुकलाल भोय, सुकुता, सुरेशचन्द्र पटेल, मुरलीधर, मनोज साहू, प्रमोद कुमार बरिहा, रबिलाल सिदार, बालमकुन्द चौधरी, तुलाराम डनसेना, गोपीनाथ डनसेना, सुभाष चन्द्र सराफ, मधु सुदन दिवान, हिराचन्द्र साहू, बसंत प्रधान, कमल लोचन महंत, शिवलाल नायक, मोहन कुंवर, राधाबाई, अंकुर बारिक, विजय कुमार चौधरी, शंकरलाल व छबीलाल पटेल शामिल है।