देश /विदेश

नहीं बख्शे जाएंगे 26/11 मुंबई हमलों के गुनहगार, भारत-अमेरिका ने साझा बयान में सीमा पार आतंकवाद की निंदा की

India and the US calls for perpetrators of 26/11 Mumbai attacks to be brought to justice, condemns cross-border terrorism

कल पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है. बयान में UN प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के दौरे पर कल पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई. व्हाइट हाउस में हुई इस द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया. बयान में दोनों ही देशों ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा करते हुए 26/11 के मुंबई हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही भारत-अमेरिका ने कहा है कि, वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे.

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई इस बैठक के बाद जारी इस संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, “अमेरिका और भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में एक साथ खड़े हैं. दोनों ही देश ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव’’ (यूएनएससीआर) 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे

साथ ही इस साझा बयान में भारत और अमेरिका ने 26/11 के मुंबई हमलों के गुनहगारों को सजा दिलाने को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई. दोनों ही देशों ने अपने बयान में कहा, “हम भारत में सीमा पार से आने वाले आतंकवाद की निंदा करते हैं. साथ ही हम इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि 26/11 के मुंबई हमलों के गुनहगारों को नहीं बख्शा जाएगा. जल्द ही इनके ऊपर शिकंजा कसकर इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.”

साथ ही दोनों देशों ने किसी भी प्रकार से आतंकवादियों के छद्म इस्तेमाल की निंदा की और आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह की सैन्य, वित्तीय सहायता को रोकने के महत्व पर जोर दिया.

मुंबई हमले के लिए पाकिस्तान में रह रहा आतंकी हाफिज सईद था जिम्मेदार 

पाकिस्तान में रह रहा कट्टरपंथी मौलाना हाफिज सईद का जमात-उद-दावा (जेयूडी) लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख संगठन है, जो 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने का जिम्मेदार है. बता दें कि इस हमले में छह अमेरिकी सहित 166 लोग मारे गए थे. सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.

हाफिज सईद को पिछले साल 17 जुलाई को आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हाफिज सईद इस समय लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है. भारत ने बार-बार पाकिस्तान से आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ विश्वसनीय, पुष्ट और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!