Uncategorised
रायगढ़ के इतिहास में छात्रों के भविष्य के खिलवाड़ को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल…
रायगढ़ के इतिहास में छात्रों के भविष्य के खिलवाड़ को लेकर भाजयुमो का हल्ला बोल…
रायगढ़-आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के द्वारा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विधायक पटनायक जी के मार्गदर्शन में एवं भाजयूमो जिला महामंत्री सूरज शर्मा जी के नेतृत्व में रायगढ़ भाजयुमो द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया गया जिला शिक्षा अधिकारी कें नाम से ज्ञापन सौंपा जिसमें अवगत कराया गया कि सेठ किरोड़ीमल शासकीय नटवर स्कूल के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है एवं राजगढ़ की एक सांस्कृतिक विरासत है जहां से कई वर्षों से ने छात्र छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण की है तथा उच्च पदों पर कार्यरत हैं और साथ ही वर्तमान में यहां हिंदी मीडियम की 1100 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश शब्दों में लिखा हुआ है की संख्या किसी की संख्या निम्न उस स्कूल का चयन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम के लिए करना है जिसके लिए पूर्व में रायगढ़ म्युनिसिपल स्कूल जहां की संख्या लगभग 200 आसपास है चयनित किया गया परंतु एकाएक 1100 बच्चों वाली ऐतिहासिक सेठ किरोड़ीमल नटवर स्कूल का चयन समझ से परे है साथ ही जन भावना को देखते हुए विद्यार्थियों का भविष्य को देखते हुए शासकीय नटवर स्कूल हिंदी मीडियम को यथावत चलने देना साथ ही अंग्रेजी मीडियम का संचालन पूर्व में चयनित म्युनिसिपल स्कूल में किया जाये।
अतः भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायगढ़ मांग करती है कि सेठ किरोड़ीमल नटवर स्कूल हिंदी मीडियम का संचालन यथावत किया जाए यदि 10 दिनों के भीतर हमारी मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगी जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष राठौर, जगन्नाथ प्रधान, प्रवीण द्विवेदी, जिला मंत्री अमरदीप सिंह जटाल, कार्यलय सह प्रभारी अभय अग्रवाल, जिला कन्याशक्ति संयोजिका पूजा चौबे , जिला मीडिया सह प्रभरी अंकित मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अनिल कटियार, नगर उपाध्याय आकाश शर्मा, झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक दिलराज सिंह, कैलाश यादव, मो हैदर खान रजा, हर्षदीप सिंह सिरगिल, दिलदार हुसैन, निशांत राजपूत, साहिल मनियार, हेमकांत साहू, दीपक अग्रवाल, विशाल ठाकुर, सौरभ वासनिक, दिव्या महंत, अभिषेक शर्मा, भुनेश्वर साहू, संतोष साहू, विनय मिश्रा, निमिष अग्रवाल, विशाल वैष्णव, कुनाल मिश्रा, सूरज अग्रवाल, अमर सिंह राजपूत, रामेश्वर भारद्वाज, सुनील बघेल इत्यादी भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित की उपस्थिति रही। यह प्रेस विज्ञप्ति भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी रामजाने भारद्वाज के द्वारा प्रेषित की गई है….