सरिया
उद्घाटन में मुख्यमंत्री समापन में राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
सरिया में राज्य स्तरीय शिविर तैयारी हेतु पहुँचे अधिकारी
उद्घाटन में मुख्यमंत्री समापन में राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
रायगढ़।
सरिया में आगामी 8 से 14 फरवरी तक संपन्न होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय विशेष शिविर हेतु राजधानी रायपुर से विभागीय अधिकारी 25 जनवरी को सरिया पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनि धियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर शिविर स्थल का निरीक्षण किए एवं शिविरार्थियों के लिए आवासीय स्थल भोजन, टेंट सामग्री, प्रचार प्रसार, आयोजन में जनभागीदारी सहित विशेष शिविर के लिए कार्य योजना तय कर जिम्मेदारी बांटते हए कार्य योजना को अंतिम रूप रूप दिया गया । राज्य के एन.एस.एस.अधिकारियों ने छात्राओं के आवास हेतु नव निर्मित कन्या छात्रावास भवन, कन्या हायर सेकेंडरी,नगर पंचायत भवन सरिया का स्थल निरीक्षण भी किया।
सरिया जाने से पहले रासेयो राज्य अधिकारी रायगढ़ के कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर में शासकीय अधिकारियों की सहभागिता आग्रह के साथ विशेष आमंत्रण दिता गया।
स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ ली अहम बैठक :
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक लेकर राज्य अधिकारियों ने
चर्चा करते हुए बताया कि इस शिविर में उद्घाटन समारोह हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आगमन संभावित है इस दृष्टि से कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए हमें तैयारी करनी होगी। शिविर उद्घाटन समारोह 9 फरवरी को किया जाना तय हुआ है। विशेष शिविर में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 500 शिविरार्थी छात्र-छात्राएं कथा 50 से अधिक एन.एस.एस. अधिकारी शामिल होंगे । शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल माननीय अनुसुइया उईके के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की संभावना है।
इन अधिकारियों व प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति :
सरिया नगर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा हेतु पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य अधिकारी डॉ. मरेंद्र सिंह के साथी रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के समन्वयक नीता बाजपेयी, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा,राष्ट्रीय सेवा योजना के बिलासपुर जिला संगठक डॉ. सजंय कुमार तिवारी, रायगढ़ जिला संगठक पी.डी. कालेज
के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार एक्का ,रायपुर से सुश्री कल्पना भगत तारापुर विद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं कॉमर्स कॉलेज से प्रोफेसर आर.के.लहरे भी सरिया पहुंचे थे। स्थानीय जनों में सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोशन डनसेना, एवं प्राचार्य डी.आर.सिदार, व्याख्याता टी.आर.प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम डनसेना, वरिष्ठ महिला समाज सेविका श्रीमती श्यामलता बंसल, से.नि. व्याख्याता त्रिलोचन पटेल, प्रो.आत्माराम वर्मा, कार्य.अभि. डी. आर.पटेल, बसन्त सोम, कनिष्क अभियंता एन.पी. पटेल अरविंद प्रधान, शशिकुमार स्वर्णकार, एस. सी.गुरु, अरविंद प्रधान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी उदय सिंह मालाका सहित सरिया के उपस्थित गणमान्य जनों ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए रासेयो राज्य शिविर के व्यवस्थित संचालन हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
के.जी.कालेज पहुंचकर गतिविधियों का किया निरीक्षण :
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह रायगढ़ जिला के प्रवास पर सरिया जाने के पहले जिला के प्रतिष्ठित महाविद्यालय के.जी .कॉलेज रायगढ़ पहुंचकर वहां एनएसएस गतिविधियों की समीक्षा किये जहां स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं स्वच्छता अभियान में जुटे हुए थे एवं अपने विद्यालय में गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु श्रमदान कर रहे थे जिसे देख कर राज्य एनएसएस अधिकारी विशेष रूप से प्रभावित हुए एवं कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों को शुभकामना दी।




