लोकसभा में पास हुआ संविधान संशोधन बिल, ओबीसी वर्ग को मोदी सरकार का तोहफा…
नई दिल्ली :- अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर चुकी है। संसद के मौजूदा मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन मोदी सरकार ने 127वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया। जिसे विपक्ष के सहयोग से आसानी से पास भी कर दिया गया। इस संविधान संशोधन विधेयक के तहत राज्य सरकारों को ओबीसी सूची बनाने का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में मोदी कैबिनेट ने इस विधेयक को मंजूरी दी थी। संसद का मौजूदा मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है और पेगासस व किसान मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां लगातार हंगामा कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में विपक्ष ने अब से कुछ देर पहले बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है। भले ही विपक्ष ने काफी हंमागा किया हो, लेकिन इसके बावजूद 127वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने में सरकार को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि अधिकांश राजनीतिक दल इस संविधान संशोधन विधेयक के समर्थन में है। इस विधेयक के पारित होने के बाद राज्य सरकारों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार मिल जाएगा।
Editor in Chief Naik News Agency Group
Back to top button
error: Content is protected !!