छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लंबे समय से बारिश ना होने से कृषि कार्य जबरदस्त ढंग से प्रभावित हुआ है. तेज धूप से धान के पौधे का बढ़वार तो रुक ही गया है. कुछ दिन और इसी तरह गर्मी जारी रहा तो पौधे कुम्हलाकर मारने लगेंगे. कई किसान रोपा लगाने से वंचित हो गए हैं.
बांधों से सिंचाई के लिए पानी दिया जाए- किसान
धान का फसल पूर्णता पानी पर ही निर्भर रहता है. समय पर पानी ना मिलने से फसल को काफी नुकसान होता है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मांग है कि अति शीघ्र छत्तीसगढ़ के बांधों से सिंचाई के लिए पानी दिया जाए.
नदी नालों से जितना पानी उठा सके सहज सुलभ ढंग से किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए.
कैसे होगी बेटी का विवाह,कैसे पटेगा कृषि ॠण चिंता बढने लगा किसानों का दूबरा धान का बीज बोने का…