
खरसिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज ईकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमंत कुमार पटेल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों को देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व धार्मिक आस्था, समर्पण और नए शुभ कार्यों की शुरुआत का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी समाजजनों से आह्वान किया कि वे एकता,प्रेम और सहयोग की भावना से अखिल भारतीय अघरिया समाज की प्रगति में योगदान दें।
इस अवसर पर समाज के सचिव सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि देवउठनी एकादशी से शादी विवाह,शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है और अखिल भारतीय अघरिया समाज में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी से इस पावन अवसर पर धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता को सशक्त करने का संकल्प लेने की अपील किए।



