दोस्त ने ही कर दिया ये बड़ा कांड, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

दोस्त ने ही कर दिया ये बड़ा कांड, जब हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

ग्वालियर:-यूं तो खून के रिश्ते से भी बड़ा दोस्ती का रिश्ता कहा जाता है। लेकिन इस रिश्ते और भरोसे को तार-तार करने वाली एक बड़ी खबर ग्वालियर से सामने आ रही है। जहां एक दिन पहले ठेकेदार की हत्या करने वाले मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
मामले में आरोपी मृतक सचिन तोमर का बचपन का दोस्त अमित जैन ही निकला। दोनों स्कूल के समय से ही दोस्त थे। सचिन उस पर अपने भाई से ज्यादा विश्वास करता था। लेकिन आरोपी अमित जैन ने 4 लाख रुपए उससे उधार लिए थे। जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था। इसी बात को लेकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले शराब पार्टी की फिर उसे नशे की हालत में सिरोल पहाड़ी के सुनसान इलाके में ले गए जहां उसे फिर से शराब पिलाई और इसी दौरान साफी से गला घोंटकर उसे मार डाला।
आरोपी तक पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पहुंची, जहां उन्होंने बताया था कि वह उधारी के रुपए लेने मोहना गया है, इस दौरान मोहना टोल पर CCTV खंगाले गए तो आरोपियों की पहचान हो गयी। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर सचिन के दोस्त अमित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं उसके दो अन्य साथियों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि कल सिरोल पहाड़ी पर ठेकेदार सचिन तोमर का शव मिला था। सचिन तोमर प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार था। वह मार्केट में ब्याज पर भी पैसा चलाता था। बाजार में व्यापारियों को वह अमित के माध्यम से ही पैसा देता था। दोनों के बीच में अच्छी ट्यूनिंग थी। लेकिन इस दौरान दिए गए रुपये सचिन को न लौटाना पड़े इसको लेकर दोस्ती में दगा देते हुए हत्या की यह पूरी पटकथा लिखी गयी थी।




