जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 अधिकारी आतंकी संबंध के आधार पर बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 अधिकारी आतंकी संबंध के आधार पर बर्खास्त
नई दिल्ली:-जम्मू कश्मीर से शनिवार शाम बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 अधिकारियों आतंकी संबंध होने के आधार पर बर्खास्त किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा,आतंकी संबंधों के लिए बर्खास्त किए गए जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों में अनंतनाग के दो शिक्षक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए। इसमें दो पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं जिन्होंने आतंकवादियों को आंतरिक जानकारी प्रदान की।
सूत्रों का कहना है कि बर्खास्त किए गए 11 कर्मचारियों में से 4 अनंतनाग के, 3 बडगाम, 1-1 बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा के हैं। इनमें से 4 शिक्षा विभाग में, 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस में और 1 कृषि, कौशल विकास, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभागों में कार्यरत थे। इधर, अनंतनाग में शनिवार शाम मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, मारे गए लश्कर के तीनों आतंकी स्थानीय हैं।