प्रशिक्षणार्थी 06 जुलाई तक जमा करें परीक्षा फार्म
रायगढ़-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में सत्र 2018-20 (द्विवर्षीय)तथा 2019-20 (एकवर्षीय)में प्रवेशित तथा भूतपूर्व एससीव्हीटी के समस्त प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि वे 6 जुलाई 2021 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में उपस्थित होकर अपना परीक्षा फार्म भरकर शुल्क सहित अनिवार्य रूप से जमा करें। ताकि आगामी 9 जुलाई से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।




