केजरीवाल के शक्ति प्रदर्शन में उमड़े जनसैलाब

नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल के शक्ति प्रदर्शन में उमड़े जनसैलाब से भीषण ठंड में विरोधियों का छूटा पसीना

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज 20 जनवरी 2020 दिन सोमवार को द…
आठ को मतदान …

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज 20 जनवरी 2020 दिन सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम ने सबसे पहले अपनी मां से आशीर्रवाद लिया उसके बाद अपने परिवार के साथ मंदिर में मत्था टेका जिसके बाद रोड शो किया। रोड शो में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता शामिल रहे। रोड शो के दौरान दिल्ली की जनता के चहेते सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो के लिए सड़कों पर उतरा समर्थकों का हुजूम दिल्ली है तैयार केजरीवाल फिर एक बार के गगनभेदी नारों से संपूर्ण दिल्ली गुंजायमान हो रही थी। ऐसा लग रहा था मानो दिल्ली की जनता के दिलो और दिमाग पर 5 साल में किए गए अपने विकास के बलबूते पर अरविंद केजरीवाल पूरी तरह रच बस गए हैं।

आपको बता दें कि, रविवार को ‘आप’ ने केजिवाल का गारंटी कार्ड’ लांच किया था, जिसमें केजरीवाल सरकार के पांच सालों का लेखाजोखा है, वहीं इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से दस वादे भी किये। दिल्ली की जनता को तरक्की की नई राह पर ले जाने के मकसद के साथ अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले अरविंद केजरीवाल ने यह अनुमान भी न लगाया होगा कि,नामांकन के पहले उनके इस रोड शो के दौरान इतनी भारी संख्या में दिल्ली की जनता उनका हौसला अफजाई करने दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी। लेकिन यह करिश्मा पिछले 5 सालों में अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया विकास रूपी करिश्मा था।
नामांकन से पहले सीएम केजरीवाल का रोड शो

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए घर से रवाना हुए। माँ से आशीर्वाद लेकर निकले केजरीवाल ने पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां से उनके रोड शो की शुरुआत हुई।
सीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं उनके बच्चे भी इस रोड शो में सीएम के साथ रहे। इस बीच उनका साथ देने के लिए दिल्ली की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय और लगे रहो केजरीवाल के गगनभेदी नारों के गुंजायमान हो रहा था और आगे बढ़ रहा था।
विदित हो कि, केजरीवाल का रोड शो पंचकुइया मार्ग के जरिए कनॉट प्लेस के इनर सर्किल तक गया, जहां से बाबा खड़ग सिंह मार्ग से आउटर सर्किल पर काफिला रवाना हुआ। वहीं रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ। इसके बाद सीएम केजरीवाल जामनगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
जारी किया केजरीवाल का गारंटी कार्ड, किये दस वादे
रविवार को सीएम केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ जारी किया था। इस के जरिये आप ने दोबारा सत्ता में आने के लिए दिल्ली की जनता से दस वादे किये। इनमें छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित अनेक वादे किए गए हैं।
आठ को दिल्ली चुनाव
गौरतलब है कि, दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 11 फरवरी को मतगणना का बाद फैसले का ऐलान हो जाएगा। आप समेत कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 21 जनवरी 2020 होगी।
साभार-रजनीकांत अवस्थी दिल्ली केयर आॅफ मीडिया




