ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़धरमजयगढ़विविध खबरें
बिग ब्रेकिंग – धरमजयगढ़

बिग ब्रेकिंग – धरमजयगढ़

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसरिंगा गाँव के बंगाली ढ़ाबा के पास लौह अयस्क से लदी ट्रक और पिक-अप वाहन में हुआ जोरदार आमने-सामने टक्कर जबरदस्त भिड़ंत से बताया जा रहा है 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है… बताया जा रहा है करीब 10-15- लोग गंभीर रूप से घायल हैं…

सभी पिक-अप वाहन में सवार यात्री एक शादी संबंधित समारोह रैरुमा गांव से कुररू लौट रहे थे उसी दरमियान सिसरिंगा बंगाली ढाबा के पास दर्दनाक हादसा हो गया हादसे के बाद मौके पे पहुंची।धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया है।




