रायगढ़ । सिटी कोतवाली और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
मिल जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर नगर कोतवाल मनीष नागर और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रणबीर सिंह भाटिया उर्फ राजा भाटिया के घर दबिश दी।घर की तलाशी लिए जाने पर राजा भाटिया के घर से ओड़िशा में बेचे जाने वाली 27 बोतल किंगफिशर बियर और 40 नग मैकडावेल नम्बर 01 का पौवा कुल 25 लीटर जब्त किया गया। जब्ती कार्यवाही के उपरांत आबकारी अधिनियम के तहत राजा भाटिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बता दें की आरोपित के खिलाफआबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया है। पूरी कार्यवाही में कोतवाली टीआई मनीष नागर, आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता,रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल एवं रायगढ़ दक्षिण प्रभारी रमेश सिदार पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।