देश /विदेशराष्ट्रीय

भारत में 24 घंटे में 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 2427 की गई जान

बीते 24 घंटे में एक लाख छह सौ मामले हुए दर्ज, 2427 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई। 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

09:12 AM, 07-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी किभारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,63,34,111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

08:52 AM, 07-Jun-2021

कोवैक्सीन से ज्यादा एंटीबॉडी बनाती हैं कोविशील्ड

फंगस और टीके को लेकर देश में पहली बार दो अलग-अलग अध्ययन सामने आए हैं। इनमें से 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि जहां कोविशील्ड टीका लेने वालों में कोवाक्सिन लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला।

08:29 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली में मेट्रो चलनी शुरू, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की तस्वीर

राजधानी में आज से 50% बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। तस्वीरें अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की हैं।

08:20 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार खुलेंगे

दिल्ली में आज से ऑड-ईवन के हिसाब से सुबह 10 बजे से बाज़ार खुल जाएंगे। तस्वीरें करोल बाग की हैं।

08:03 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली में चलने लगी मेट्रो

करीब डेढ़ महीने बाद दिल्ली मेट्रो एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी है। अनलॉक-2 के तहत दिल्ली सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया है।

07:54 AM, 07-Jun-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 113 नए केस

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,679 है जिसमें 3,279 सक्रिय मामले, 10,345 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं।

07:34 AM, 07-Jun-2021

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के औरैया इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस ने 24 कारों को जब्त किया है और 34 लोगों को हिरासत में लिया है। इनपर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जुलूस निकालने का आरोप है।

07:20 AM, 07-Jun-2021

Coronavirus Live: दो माह बाद मिले सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 2427 की गई जान

देश के कई हिस्सों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अब भले ही कम हो गया हो लेकिन संक्रमण बढ़ती भीड़ होने की वजह से दोबारा फैल सकता है। इधर कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन  की किल्लत की वजह से कई जगहों पर 18+ वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है। रविवार को कोरोना के दूसरी लहर की पीक से अब तक के सबसे कम मामले दर्ज हुए, हालांकि कोरोना से रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा चिंताजनक है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!