
समस्त कार्यालयीन कार्य होंगे प्रारंभ
रायगढ़ । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविद 19 के तहत पूरे शहर में बीते 14 दिनों से लॉकडाउन लगाया गया वहीं नगर निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम के कई विभागों में संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए आगामी आदेश के लिए निगम कार्यालय बंद कराया गया था जिसे सोमवार को पूर्व की तरह कार्यालयीन समय में खोला जाएगा।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम कार्यालय को
कई विभागों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए दिनाँक 13 /8/2020 को बंद कराया था ।
जिसे पुनः कलेक्टर के निर्देशन में कल सोमवार दिनाँक 31/8/2020को पूर्ववत कार्यालयीन समय मे कुछ दिशा निर्देशों के साथ जैसे मास्क पहनना ,आगंतुक ब्यक्तियों को आवक जावक रजिस्टर भरना,थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना , सेनीटाइज करना अनिवार्य साथ ही अनावश्यक घूमना यत्र तत्र थूकना या कोविड 19नके प्रोटोकॉल का उल्लंघन आदि करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने का के साथ निगम खोलने आदेश जारी किया।




