देश /विदेश
बंगाल-ओडिशा में ‘यास’ की आहट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
यास नाम का तूफान तेजी से उड़ीसा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है. सुबह 11 बजे के आस पास इसके तट से टकराने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. इसका असर पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा. आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.