खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने पदभार ग्रहण किया

खरसिया। स्थानीय नगर पालिका परिशद के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती राधा सुनिल षर्मा ने 13 जनवरी 2020 को दोपहर 3.00 बजे के शुभ मुहुर्त के अनुसार नगर पालिका कार्यालय में स्थित पालिकाध्यक्ष कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पं.विनोद कुमार शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराकर पालिकाध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा को कार्यभार ग्रहण करने के लिये निर्देशित किया। इसके पश्चात नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे ने आवश्यक दस्तावेजों में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती शर्मा के हस्ताक्षर कराकर उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। पालिका अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेकर कार्यभार ग्रहण करते हुए अपनी कुर्सी पर आसीन हुई।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धरमदत गोयल, महाबीर कबूलपूरिया, अभय महंती, रूपेद्र शर्मा, सुकदेव डनसेना, हरिषंकर दर्षन, नेत्रानंद पटेल, नगर अध्यक्ष रणधीर शर्मा, ने कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती राधा शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश को कांग्रेस नेतृत्व वाली भूपेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यो सहित सभी वर्गो के तथा नगर विकास के लिये उठाये गये कदमों के चलते नगर में कांग्रेस की शहर सरकार बनी है। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों को जन आंकाक्षाओं के अनुसार शहर विकास को गति देना चाहिए। इस कार्य में प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उपाध्यक्ष राजेश सहिष, पार्शदगण श्रीमती रीता विकास जायसवाल, श्रीमती श्वेता सुनिल विश्वकर्मा, श्रीमती रिया श्रीवास्तव, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती शकुंतला परिक्षित राठौर, श्रीमती अनसुईया मेहर, ज्योति सिदार, श्रीमती जयंती राम शर्मा, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती ममता सोनू अग्रवाल, दिनदयाल अग्रवाल, परदेशी यादव, रेशम गबेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकिशुन आदित्य, राजेश दवाईवाला, निरज पटेल, परिक्षित राठौर, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, रवि शर्मा, हरिओम शर्मा, विनोद शर्मा, तरूण शर्मा, छेदीलाल शर्मा, संतोश शर्मा, राजेश पपली, मुकेश शर्मा, निकुंज सराफ, सुभेश, विभोर, दीपक अग्रवाल, दिनेश अंबवानी, निषांत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित ठाकुर, गौरव अग्रवाल, लाला राठौर, राजेश्वर राठौर, सन्यासी मेहर, विकास गुडडु, राजा वैष्णव, राजू सारथी, सोहन यादव, धर्मेद्र चौहान, निशु शर्मा, आशीष शर्मा, भीमराव खोब्रागडे, अरूण अग्रवाल हमालपारा, देवानंद धमवानी, प्रेमचंद अंबवानी, मनोज नत्थानी, रिपू सूदन पाण्डेय, मनोज गबेल, नैना गबेल सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा नगर पालिका परिषद खरसिया के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पदभार ग्रहण कार्यक्रम का मंच संचालन राम शर्मा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी रात्रे ने किया। इस दौरान पूरे शहर को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। वही पूरे शहर में श्रीमती राधा शर्मा को बधाई देते हुए पोस्टर लगे हुए थे। महात्मा गांधी एवं शहीद नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण – नगर पालिका खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनिल शर्मा एवं कांग्रेस के समस्त पार्षदों द्वारा सर्वप्रथम रायगढ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने पश्चात श्रीमती राधा शर्मा अपने काफिला के साथ बारतोरहीन बाई चौक ठुसेकेला स्थित स्वर्गीय नंद कुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के प्रतिमा पर मार्ल्याण करने पश्चात नगर पालिका भवन पहुंच कार्यभार ग्रहण किये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!